Home News सुकमा जिले में नक्‍सलियाें ने किया छात्र का अपहरण, वाहन में आग...

सुकमा जिले में नक्‍सलियाें ने किया छात्र का अपहरण, वाहन में आग लगाने की कोशिश

24
0

 जिले के कोत्ताचेरु थानांतर्गत नक्सलियों ने छात्र को अगवा कर लिया है। बताया जा रहा है कि छात्र भेज्जी से कोंटा आ रहा था इस दौरान हथियारबंद नक्सलियों ने छात्र को अगवा कर लिया। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने की है।

पुलिस ने बताया कि पीडीएस की राशन गाड़ी कोण्टा से भेज्जी गई हुई थी। इसके बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने वाहन में आग लगाने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक की सूझबूझ ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। पर नक्सलियों ने कोंटा में अध्यनरत बारहवीं के एक छात्र को अगवा कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि छात्र का नाम पोडियम मुकेश है जो कि मुरली गुड़ा का निवासी है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग के लिए निकल चुके हैं।

दरअसल नक्सलियों ने पीडीएस वाहन के निशाना बनाने के लिए प्लानिंग के तहत गाड़ी के वापसी के दौरान गोलीबारी की। इसी बीच गोलीबारी से डरकर छात्र अपनी बाइक वहीं छोड़ वहां से भाग रहा था लेकिन उसका नक्सलियों से सामना हो गया और माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here