Home News बीजापुर : CRPF जवानों ने 10 किलो का IED किया बरामद, कुकर...

बीजापुर : CRPF जवानों ने 10 किलो का IED किया बरामद, कुकर में छिपाकर रखा था बम

18
0

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियोंं की चौकसी से एक बड़ी घटना टल गई। सीआरपीए की 85वीं बटालियन के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 10 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया। सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर ही इस बम को निष्क्रिय किया।

सीआरपीएफ की 85 बटालियन के कमांडेंट सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर गंगालुर मार्ग पर रेड्डी चौक में सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान जवानों की नजर एक कुकर पर पड़ी। नक्सलियों ने बारुद लगाकर कुकर में आईईडी छिपाकर रखा था। शंका होने पर सुरक्षाकर्मियों ने सतर्क होकर इसकी जांच की तो ये आईईडी बम निकला। करीब 10 किलो वजनी ये आईईडी बम नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करने के मकसद से लगाया गया था।

सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने तुरंत सभी जवानों को मौके से दूर किया। इसके बाद बीडीएस ने मौके पर ही इस बम को निष्क्रिय किया। सुरक्षाबलों की इस सतर्कता से बड़ी घटना टल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here