Home News जवानों को नु​कसान पहुंचाने के लिए लगाए 110 स्पाइक होल बरामद

जवानों को नु​कसान पहुंचाने के लिए लगाए 110 स्पाइक होल बरामद

23
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में लगाए गए स्पाइक होल बरामद किए गए हैं. नक्सलियों द्वारा स्पाइक होल लगाया गया था. सुकमा के दोरनपाल के नर्सापुरम में तलाशी अभियान के दौरान 110 नग स्पाइक होल बरामद किए गए. इस स्पाइक होल से बड़ा नुकसान सुरक्षा बल के जवानों को हो सकता था.

मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के नर्सापुरम में सुरक्षा बल के जवान तलाशी अभियान के लिए निकले थे. इसी दौरान अलग अलग स्थानों पर जमीन में गड़े 110 नग स्पाइक होल बरामद किए गए हैं. बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली जमीन के भीतर आईईडी व स्पाइक होल प्लांट करते हैं. कई बार इसकी चपेट में ग्रामीण भी आ चुके हैं. सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में इस बार 110 नग स्पाइक होल बरामद किए गए हैं. गौरतलब है कि सुकमा में ही बीते बुधवार को सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें तीन नक्सलियों को ढेर करने का दावा सुरक्षा बल के जवानों ने किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here