छत्तीसगढ़ में चुनाव के पास आते ही रमन सरकार जनता को विकास कार्यों का तोहफा देने में जुट गई है. सरकार की इस पहल को कोंडागांवजिला निर्मान समिति के अधिकारी इसे गलत तरीके से फायदा उठाकर अपना विकास करना बताया है. कोंडागांव में जिला निर्माण के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है, जिसका नजारा स्कूल में बनाये जा रहे अतिरिक्त कक्ष को देखकर लगाया जा सकता है. इसका टेंडर अभी खुला नहीं है और बिल्डिंग आधे से ज्यादा बनकर तैयार है, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है.
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय संयोजक डॉ. आशुतोष पांडेय का कहना है कि विकास की आड़ में जिला निर्माण समिति द्वारा की जा रही गड़बड़ी एक बार फिर सामने आया है. मामला नवोदय स्कूल में बनाए जाने वाले अतिरिक्त कक्ष का है, जिसका टेंडर 4 अक्टूबर को खुलना है. हालांकि टेंडर खुले बिना ही बिल्डिंग का 70 प्रतिशत काम हो पूरा चुका है और तो और निर्माण स्थल पर कोई सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.
बहरहाल, मामला सामने आने के बाद जहां अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. वहीं विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय संयोजक ने जिला निर्माण समिति पर फर्जीवाड़े का कीर्तिमान बनाने और घोटाला करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि एक माह पहले भी जिला निर्माण समिति द्वारा बिना टेंडर खुले इनडोर स्टेडियम बनाए जाने का मामला सामने आया था. न्यूज़ 18 में इस खबर को दिखाए जाने के बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. हाल ही में अटल विकास यात्रा में माकड़ी पहुचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसी स्टेडियम का भूमिपूजन किया था. विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय संयोजक डॉ. आशुतोष पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री को भी धोखे में रखकर काम कर रहा है.
जिला निर्माण समिति की गड़बड़ी को लेकर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् लगातार आंदोलन कर रहा है. विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय संयोजक ने कहा की बिना टेंडर के निर्माण काम का मामला उठाने पर उनके कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है. इस मामले की शिकायत लगातार निर्वाचन आयोग से कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव हो. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पदयात्रा कर राजधानी में प्रशासनिक भवन का घेराव किया जाएगा.