छत्तीसगढ़ : नशीली दवाओं की बिक्री करने जा रहे कार सवार तीन आरोपियों को पुलिस ने बतरा रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर लिया.
करंजी पुलिस ने बताया कि भटगांव प्रगति बिहार निवासी 25 वर्षीय लल्लू सिंह पिता स्व. अजीत सिंह मुंडा सरदार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे कार क्रमांक सीजी 29 एसी 6228 में भटगांव बिलासपुरिहा निवासी 35 वर्षीय मंजीत यादव पिता स्व. हीरालाल यादव व झूमरपारा नवापारा निवासी 32 वर्षीय गोरेलाल पिता स्वण् कैलाश प्रजापति के साथ पिट्ठू बैग में 15 नग एविल इंजेक्शन, 7 नग जेसिक इंजेक्शन, 10 नग सीरिंज निडिल को बेचने की फिराक में जा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को बतरा रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर नशीले इंजेक्शन को जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया.
7 आरोपियों से अवैध शराब जब्त
अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर तमनार पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में सात आरोपियों के पास से साढ़े 37 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार तमनार पुलिस अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए मुखबीरों से जानकारी लेकर ग्राम कठरापाली, कोड़केला, दर्रीपारा उरबा, मिलूपारा और तमनार सिदार पारा रवाना हुई.