Home Education छत्तीसगढ़ : शिक्षक नई तकनीकों से जुड़ेंगे, तभी छात्र आगे बढ़ पाएंगे...

छत्तीसगढ़ : शिक्षक नई तकनीकों से जुड़ेंगे, तभी छात्र आगे बढ़ पाएंगे शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मनोज कुमार श्रीवास्तव का बयांन

180
0

छत्तीसगढ़ : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग के तहत गूगल मीट पर गुरु दक्षता प्रोग्राम किया. इसमें शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मनोज कुमार श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे.

उन्होंने कहा, आज हमारा जीवन वैज्ञानिक आविष्कारों और आधुनिक तकनीकों पर निर्भर है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने जीवन स्तर को प्रभावित किया है. इनसे जीवन आसान, सरल और तेज बन गया है. ऐसे में हमारी उच्च शिक्षा और इससे जुड़े विभाग नित नई तकनीकों और इनसे जुड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए काम करना होगा.

शिक्षक नई तकनीकों से जुड़ेंगे, तभी छात्र आगे बढ़ पाएंगे. मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के अध्यक्ष प्रीति के. सुरेश ने कहा, विश्वविद्यालयीन शिक्षकों को नित नई जानकारियों से अवगत रहने की जरूरत है.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए मिलकर आगे बढ़ना होगा. इस कार्यक्रम में कोर्स कोआर्डिनेटर प्रो. मानस कांति देव, कोर्स संयोजक डॉ. बृजेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे.
लोधेश्वर धाम वीरांगना अवंती बाई लोधी के भजनों से गूंजा लोधेश्वर धाम वीरांगना अवंती बाई लोधी के भजनों से गूंजा.

यहां मिलन समारोह में आमगांव का सांई लान महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ का संगम होगा. ये बातें लोधी विमल पटेल ने कही.


कार्यक्रम की अध्यक्षता आमगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक लोधी भेरसिंह भाऊ नागपुरे एवं अध्यक्षता दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि लोधी विमल पटेल ने किया.

मिलन समारोह समिति के अध्यक्ष ज्ञानीराम दमाहे का भी अभिनंदन किया गया. समाज द्वारा लोधेशवर भगवान एवं अमर शहीद वीरांगना अंवती बाई लोधी के जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति के साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अलावा प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के सचिव प्रह्लाद दमाहे, वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रपति से सम्मानित जेएल कचलरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे.