Home News सचिन पायलट ने सौंपा चंदे का चैक, पढ़ें कितने रुपये का दिया...

सचिन पायलट ने सौंपा चंदे का चैक, पढ़ें कितने रुपये का दिया योगदान और क्या की अपील

129
0

कांग्रेस की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के मदद्देनजर की जा रही क्राउड फंडिंग ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के तहत पैसा जुटाना शुरू कर दिया गया है. इसके लिए राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी सोमवार को चंदे का चैक पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन सौंप दिया है. पायलट ने इसके लिए 1 लाख 38 हजार रुपये का योगदान किया है. पायलट ने योगदान देने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा कि लोकतंत्र हमारे देश की नींव है. हमारी ताकत है.

पायलट ने आगे कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए हमेशा से समर्पित रही है. एक सशक्त व समावेशी लोकतंत्र के निर्माण और देश के बेहतर भविष्य के लिए आज मेरे द्वारा योगदान किया गया. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि राष्ट्रहित के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई गई इस मुहिम को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान अवश्य दें.

खड़गे ने हाल ही में किया था अभियान का शुभारंभ
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने हाल ही में क्राउड फंडिंग के लिए डोनेट फॉर देश अभियान की शुरुआत की है. बीते दिनों पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1.38 लाख रुपये का अंशदान कर अभियान का आगाज किया था. यह अभियान कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर शुरू किया गया था. इसमें पार्टी के पूर्व राहुल गांधी समेत कई अन्य नेता अंशदान दे चुके हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस अभियान के पहले 48 घंटों में करीब 1,13,700 से अधिक लोगों ने अंशदान दिया. उससे पार्टी को कुल 2.81 करोड़ रुपये मिले थे.

पायलट टोंक से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं
सचिन पायलट हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में टोंक से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. उसके बाद पायलट को एक दिन पहले ही कांग्रेस संगठन में हुए फेरबदल में छत्तीसगढ़ राज्य का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. पायलट पूर्व में दौसा और अजमेर से सांसद भी रह चुके हैं. वे राजस्थान कांग्रेस का लोकप्रिय चेहरा हैं.