Home News 2023 में शेयर बाजार में तेजी के सरताज रहे ये स्टॉक्स, दिया...

2023 में शेयर बाजार में तेजी के सरताज रहे ये स्टॉक्स, दिया 45% तक रिटर्न, बड़े शेयरों से निकले बहुत आगे

113
0

रिटर्न के लिहाज से साल 2023 शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बहुत अच्छा रहा. साल के आखिरी महीने में मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और निफ्टी व सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए. बाजार की इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान छोटे शेयरों का रहा है, क्योंकि ये स्टॉक्स 2023 में दलाल स्ट्रीट की पहली पंसद बने रहे. विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजारों में लंबे समय से तेजी का दौर जारी है. मिडकैप और स्मॉलकैप खंड अपने बड़े समकक्षों से आगे निकल रहे हैं.

इस साल 22 दिसंबर तक बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 13,074.96 अंक या 45.20 प्रतिशत का उछाल आया, जबकि मिडकैप सूचकांक 10,568.18 अंक या 41.74 प्रतिशत चढ़ा. वहीं इस अवधि में बीएसई का 30 शेयर वाले सूचकांक सेंसेक्स में 10,266.22 अंक या 16.87 प्रतिशत की तेजी आई.

लॉर्ज कैप कंपनियां रह गईं पीछे
इस साल 20 दिसंबर को स्मॉलकैप सूचकांक 42,648.86 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और उसी दिन मिडकैप सूचकांक भी 36,483.16 अंक के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया. बीएसई सूचकांक भी 20 दिसंबर को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 71,913.07 अंक पर पहुंच गया था.

मिडकैप सूचकांक उन कंपनियों पर नजर रखता है जिनका बाजार मूल्य औसतन ‘ब्लू चिप’ (कंपनियां जिनके शेयरों की कीमतें उच्ची हैं) का पांचवां हिस्सा है, जबकि स्मॉलकैप कंपनियां उसका करीब दसवां हिस्सा हैं. विश्लेषकों ने इस साल इक्विटी बाजार में तेजी का श्रेय बेहतर घरेलू व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों और खुदरा निवेशकों के विश्वास को दिया.