छत्तीसगढ़ : 17 नवंबर, 70 सीटों पर’ दूसरे और अंतिम चरण के मतदान…
बीजेपी औऱ कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा. इनमें बीजेपी की तरफ से अमित शाह और कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी शामिल हुए, जिन्होंने क्रमश- जांजगीर-चांपा और बेमतरा में चुनावी रैली को संबोधित किया.
सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग की चार सीटों पर धुआंधार रोड शो किया. राहुल गांधी ने भी बेमतरा में जनसभा को संबोधित कर विपक्षी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. जनसभा में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर साल 15000 देने का वादा किया, जांजगीर-चांपा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की और सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार एटीएम की तरह इस्तेमाल करती है.
दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा. 70 सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
आखिरी चरण के चुनाव में सीएम बघेल की पाटन सीट पर भी मतदान होने हैं. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अम्बिकापुर सीट पर भी चुनाव होना है. इस सीट पर टीएस सिंह देव के करीबी रहे राजेश अग्रवाल ही उनके खिलाफ खड़े हुए हैं. राजेश अग्रवाल को बीजेपी ने टिकट दिया है. राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी.