Home News छत्तीसगढ़ : रमन सिंह ने CM बघेल पर जमकर साधा निशाना…

छत्तीसगढ़ : रमन सिंह ने CM बघेल पर जमकर साधा निशाना…

139
0

छत्तीसगढ़ : गरियाबंद। बिंद्रा नवगढ़ विधानसभा के झाखर पारा में विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा …

कहा कि इन्होने लालू यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, कहा कि बघेल जी चारा घोटाला किया। गोबर घोटाला कर सबको पीछे छोड़ दिया। भूपेश बघेल की 21 दिनों में छुट्टी हो जायेगी।

पीएम मोदी ने गरीब जनता के लिए 18 लाख मकान स्वीकृत किया है। मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। भ्रष्टाचारियों के सरकार को बदलने का अवसर है। आपने रमन सरकार के 15 साल देखा है कोई आरोप नहीं लग पाया।

मोदी जी ने महिलाओं को 12 हजार सालाना देने की गारंटी दी है। जिससे कांग्रेस डरी हुए है। भूपेश अब महिला का चिंता कर खोखली घोषणा कर रहे हैं। बिंद्रा नवागढ़ और झाखर पारा जाकर देखिए फर्क दिख जाएगा। यहां की जनता ने भाजपा और मुझे आशीर्वाद दिया है। मुझे चावल वाले बाबा के रूप में जानती है। लेकिन भूपेश बघेल को दारू वाला बाबा के रूप में जानती है। भूपेश ने कोयला चावल, दारू और गोबर में भी पैसा कमाया और जमकर भ्रष्टाचार किया है। भूपेश बघेल की पहचान दारू वाले कका के रुप में होती है। जन घोषणा पत्र में विकास के कार्य करूंगा लिख के दिया था। पूर्व शराब बंदी, बेरोजगारी भत्ता। दो साल का बोनस, महिलाओं को 500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था।

आज छत्तीसगढ़ की जनता उनसे पूछ रही है जवाब देने की स्थिति में नहीं है। उनके मंत्री ही कहते हैं सारे वादे हम पूरा नहीं कर पाए। एक रुपए में चावल हमने शुरू किया था। बेहतर इलाज की व्यवस्था शुरू की थी। मैं इतना दूर से चलकर आपसे बात करने आया हूं कि मोदी की गारंटी कभी खाली नहीं जाती उन्होंने कहा है। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी ने कहा कांग्रेस ने तो गंगा कसम खाकर शराब बंदी की बात कही, लेकिन कोरोना काल में घर-घर शराब पहुंचा। भाजपा कोरोना की दवाई दे रही थी और ये शराब सप्लाई कर रही थी।

भूपेश बघेल ने केवल जनता को ठगा है, इसका जवाब हमें चुनाव में देना है। छत्तीसगढ़ में विकास की सरकार बनानी है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री की हालत इसलिए खराब है क्योंकि उनके सचिवालय के तीन-चार अधिकारी अभी भी भ्रष्टाचार और अपराधिक मामले में फंसे हुए हैं।