Home News बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 2 भरमार और 1 पाइप बम बरामद

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 2 भरमार और 1 पाइप बम बरामद

1
0

बीजापुर में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. पुलिस को घटना स्थल से 2 भरमार, 1 पाइप बम, कुकर बम समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है. घटना स्थल के आस पास सर्चिंग तेज कर दी गई है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवानों को सतर्क कर दिया गया है.

बीजापुर के एएसपी दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक एरिया डोमिनेशन पर निकले जिला पुलिस बल और कोबरा के जवानों के साथ पामेड़ थाना क्षेत्र के रासपल्ली और एरापल्ली के जंगलो में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में खुद को कमजोर पाता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग गए. घटना स्थल से पुलिस को कई नक्सल सामग्रियां बरामद हुई हैं. पुलिस के जवान क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे हैं. बता दें कि नक्सलियों का एक संगठन बस्तर में 21 से 27 सितंबर तक 14वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसके तहत हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश नक्सलियों द्वारा की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here