Home News बस्तर में 21 से 27 सितंबर तक 14वीं वर्षगांठ मनाएंगे माओवादी

बस्तर में 21 से 27 सितंबर तक 14वीं वर्षगांठ मनाएंगे माओवादी

2
0

माओवादी संगठन 21 से 27 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के बस्तर में अपनी चौदहवीं वषगांठ मनाएंगे. बस्तर संभाग के सुकमा के केरलापाल ओर मिसमा के बीच बीती रात माओवादी संगठन ने बैनर पोस्टर टांग कर इसकी जानकारी दी है. माओवादियों के वर्षगांठ को लेकर सुरक्षा बल के जवान व पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. एक सप्ताह के इस कार्यक्रम के दौरान माओवादी हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं.

सुकमा के केरलापाल एरिया कमेटी ने बैनर टांगकर 21 से 27 सितंबर तक भाकपा माओवादी की स्थापना की चौदहवीं वषर्गांठ मनाने का एलान किया है. सुकमा कोंटा के एन एच 30 पर बोदागुड़ा के पास भी माओवादियों ने पर्चे फेंके हैं, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया गया है. साथ ही पर्चे में लिखा है कि भाजपा को चुनाव में मार भगाने कहा गया है. बाकी के अन्य राजनीतिक दलों को वोट मांगने पर जनअदालत में खड़े करने की चेतावनी भी दी है. सुकमा इलाके में माओवादियों द्वारा बैनर पोस्टर टांगे जानें से एक बार फिर दहशत का माहौल कायम हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here