Home News छत्तीसगढ़ : क्या कांग्रेस के गढ़ में चुनाव जीत पायेगी भाजपा?

छत्तीसगढ़ : क्या कांग्रेस के गढ़ में चुनाव जीत पायेगी भाजपा?

96
0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)| इस बार अपनी विकास और कल्याणकारी योजनाओं को अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है, लेकिन क्षेत्रीय कारकों और सत्ता में ‘बदलाव’ का कांग्रेस का अभियान उसके लिए चुनौती है.

निर्वाचन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता के कई प्रशंसक हैं, लेकिन इनमें से कई मतदाता राज्य में ‘बदलाव’ की आवश्यकता पर जोर देते हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को लेकर उनके मिले-जुले विचार हैं|

बीजेपीकांग्रेस

सड़क, बिजली और पानी की आपूर्ति की स्थिति में सुधार के कांग्रेस सरकार के दावों को लेकर कुछ हद तक स्वीकार्यता है, तो कई लोग सरकार के समग्र रिकॉर्ड पर सवाल भी उठाते हैं.

मतदाताओं का एक वर्ग महंगाई, बेरोजगारी, नौकरशाही की उदासीनता, भ्रष्टाचार एवं आवारा मवेशियों जैसे मुद्दों को लेकर सरकार की आलोचना करता है. जो कारक कांग्रेस की मदद करते नजर आ रहे हैं, उनमें किसानों के लिए शुरू की गई इसी तरह की हस्तांतरण योजना जैसी कल्याणकारी पहल हैं.

किसानों समूह का कहना है कि राज्य सरकार की आलोचना किया जाना आम बात है. ‘कांग्रेस ने केंद्र और राज्य में अच्छा काम किया है|