Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. माना जा रहा है कि राज्य की 69 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय हो गया है और अगले 2-3 दिन में लिस्ट आ सकती है.
सूत्रों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में सांसदों को टिकट दिया जा सकता है. इतना ही नहीं सूत्रों का दावा है कि छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी विधानसभा लड़ाया जा सकता है.
रविवार को BJP मुख्यालय में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, BJP राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया और भूपेन्द्र यादव सहित केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल अन्य नेता भी मौजूद रहें.
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के लिए हुई बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ( जो सीईसी के सदस्य भी हैं), पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता भी शामिल हुए.