Home News सरकार एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए लास्ट...

सरकार एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए लास्ट डेट से लेकर डिस्काउंट तक की डिटेल…

127
0

Sovereign Gold Bond Scheme: भारत में सोने में निवेश को हमेशा से बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन बदलते वक्त के साथ ही गोल्ड में निवेश के तरीके में भी बड़े बदलाव आए हैं. सरकार समय-समय पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लेकर आती रहती है.


सोमवार यानी 11 सितंबर, 2023 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की दूसरी सीरीज शुरू हो रही है. इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको बाजार के मुकाबले सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है.

इस स्कीम के तहत आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में 11 सितंबर, 2023 से 15 सितंबर 2023 के बीच निवेश कर सकते हैं. वहीं रिजर्व बैंक ने 2023-24 सिरीज की इस किश्त की सेटमेंट तारीख 20 सितंबर तय की है.


इस SBG स्कीम में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से निवेश कर सकते हैं. ऑनलाइन निवेश करने पर आपको 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट मिलेगी.

अगर आप इसे आप ऑफलाइन खरीदते हैं तो आपको 5,923 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं ऑफलाइन खरीदारी करने पर आपको 5,873 रुपये का शुल्क देना होगा.

स गोल्ड बॉन्ड को आप सार्वजनिक कमर्शियल बैंकों के अलावा कुछ पोस्ट ऑफिस, NSE, BSE, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) आदि के जरिए खरीद सकते हैं.