Home News गुमला में मारा गया खूंखार PLFI नक्सली कमांडर कृष्णा, आधी रात को...

गुमला में मारा गया खूंखार PLFI नक्सली कमांडर कृष्णा, आधी रात को हुई मुठभेड़

14
0

गुमला पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ गुरुवार की देर रात को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने बसिया थाना क्षेत्र के बोंडेकेरा गांव के जंगल मे एरिया कमांडर कृष्णा गोप को मार गिराया.

हालांकि बात यह भी छनकर आ रही है कि अपने को पुलिस से घिरता देख कृष्णा ने खुद को गोली मार ली. उसकी दाहिनी कनपट्टी में गोली लगी है, जो दूसरी कनपट्टी को छेद कर निकल गयी.

कृष्णा पर झारखंड पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने कृष्णा के एक सहयोगी को भी मुठभेड़ स्थल से पकड़ा है. बसिया थाना में उससे पूछताछ की जा रही है.

मुठभेड़ के संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इन्कार किया है. सूत्र बताते हैं कि कृष्णा अपने एक सहयोगी के साथ बोंडेकेरा गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में बने मचान पर सोया था. तभी रात करीब 12 बजे पुलिस ने घेराबंदी की और कृष्णा को मार गिराया.

कृष्णा गुमला के अलावा रांची व खूंटी जिला के कई इलाकों में सक्रिय था. कई बड़ी नक्सली वारदातों में वह शामिल रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here