Home News Chhattisgarh Politics: आदिवासी नेता अरविंद नेताम के चुनाव घोषणा पर भूपेश बघेल...

Chhattisgarh Politics: आदिवासी नेता अरविंद नेताम के चुनाव घोषणा पर भूपेश बघेल को क्यों है आपत्ति? बस्तर में CM ने बताई वजह|

179
0
Chhattisgarh Politics: आदिवासी नेता अरविंद नेताम के चुनाव घोषणा पर भूपेश बघेल को क्यों है आपत्ति? बस्तर में CM ने बताई वजह
Chhattisgarh Politics: आदिवासी नेता अरविंद नेताम के चुनाव घोषणा पर भूपेश बघेल को क्यों है आपत्ति? बस्तर में CM ने बताई वजह

Bastar: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं. मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव एक साथ जगदलपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट में कांग्रेसियों ने दोनों ही मंत्री का भव्य रूप से स्वागत किया.

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त का दिन पूरे देश में अगस्त क्रांति के रूप में मनाया जाता है. साथी 9 अगस्त को ही विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार हमारी ही सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन पूरे छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

आदिवासी समाज के पदाधिकारियों के मांग पर तुरंत अमल करते हुए हर साल विश्व आदिवासी दिवस के दिन शासकीय अवकाश घोषित की गई है. वहीं बस्तर में सर्व आदिवासी समाज के चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में आदिवासी समाज के दो धड़े हैं एक का रजिस्ट्रेशन हुआ है और एक ने अब तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया है. ऐसे लोग चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, उन्होंने कहा कि समाज कोई राजनीतिक दल नहीं होता ऐसे में समाज का चुनाव लड़ना कहीं से भी उचित नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों के हितों के लिए ही काम कर रही है. पौने 5 साल में आदिवासियों के लिए नई नई योजनाएं बनाने के साथ आर्थिक रूप से भी आदिवासियों का विकास किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से कोई आदिवासी समाज नाराज नहीं है.

अरविंद नेताम के बयान पर सीएम ने किया पलटवार
दरअसल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने हाल में बयान देते हुए छत्तीसगढ़ में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है. वहीं अरविंद नेताम के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इस पर मुख्यमंत्री ने आज जगदलपुर में बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस समाज ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है उसका रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि समाज कोई राजनीतिक दल नहीं है हमारी सरकार निरंतर आदिवासियों का विकास कर रही है, ऐसे में कोई भी समाज या आदिवासी हमारी सरकार से नाराज नहीं है.

अंबक नेत्र चिकित्सालय का किया उद्घाटन
इधर मुख्यमंत्री ने अपने बस्तर प्रवास के पहले दिन महारानी अस्पताल में बने अंबक नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि यह बस्तर संभाग का पहला शासकीय नेत्र चिकित्सालय हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री सेहत बाजार (मिलेट्स कैफे) का लोकार्पण करेंगे और अगले दिन शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासियों के महासभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री टीएस. सिंहदेव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.