Home News समाचार : कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए 15 शासकीय सेवकों को प्रदान किया...

समाचार : कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए 15 शासकीय सेवकों को प्रदान किया पीपीओ भुगतान आदेश|

15
0

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
समाचार


कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए 15 शासकीय सेवकों को प्रदान किया पीपीओ भुगतान आदेश


राजनांदगांव 03 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सेवानिवृत्त हुए 15 शासकीय सेवकों को शॉल, श्रीफल एवं पेंशन व उपादान (पीपीओ) भुगतान आदेश प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सेवानिवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्त शासकीय सेवक श्री ईश्वर लाल माली, श्री अमरनाथ यादव, श्री शरद कुमार झा, श्री डोभाराम सिन्हा, श्री अशोक कुमार कुंजाम, श्री हरी राम खरांशु, श्री शंभू लाल भुआर्य, श्री सुदर्शन लाल सेन, श्रीमती लता शेण्डे, श्री शत्रुहन पटेल, श्री चेतन भारती, श्री दिनेश कुमार पाण्डेय, श्री हुकुमचंद देवांगन, श्री मन्नूलाल शांडिल्य एवं श्री प्रकाश सिंह भदौरिया को सेवानिवृत्त होने पर पीपीओ जारी किया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि संभागीय संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन द्वारा जिले के शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पूर्व पीपीओ, जीपीओ तत्परता से जारी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कोषालय से सहायक कोषालय अधिकारी श्री कृतलाल साहू, श्री महेश चौरीवार, श्री सुशांत बेलेकर, श्री महेन्द्र पटेल तथा सीताराम साहू उपस्थित थे।


क्रमांक – 21 ———————-

Contact- District Public Relation Office, 

Rajnandgaon 

E-MAIL ID- prorjn@gmail.com

TWITTER- www.twitter.com/RajnandgaonDist  &

FACEBOOK- www.facebook.com/PRORajnandgaonCGH/