प्रेस विज्ञप्ति
प्रवर अधीक्षक डाकघर रायपुर संभाग रायपुर द्वारा डाक सेवाओं से संबधित ग्राहकों की शिकायतों पर प्रत्यक्ष परिचर्चा करके उनका समाधान करने हेतु संभाग स्तर पर डाक अदालत का दिनाकं 23.०८.२०२३ दिन बुधवार समय प्रातः ११.०० बजे आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है | डाक सेवाओं से संबधित समस्त शिकायते जैसे – डाक वस्तुओ का वितरण , काउंटर सेवाए , लघु बचत योजनाये (आर डी बचत बैंक बचत पत्र इत्यादि ) रजिस्ट्री , मनी आर्डर डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा से संबधित शिकायतों से संबधित शिकायतों का समाधान डाक अदालत में किया जायेगा | डाक ग्राहकों से अनुरोध है की वे अपनी शिकायते यदि कोई हो तो प्रकरण से पूर्ण विवरण सहित प्रवर अधिक्षक डाकघर रायपुर संभाग रायपुर ४९२००९ को दिनांक २१.०८.२०२३ दिन सोमवार समय सायं ५.०० बजे तक प्रस्तुत करे | उक्त दिनांक के पश्चात प्राप्त शिकायतों को इस अदालत में शामिल नहीं किया जायेगा |
डाक आयोजन कार्यालय प्रवर अधिक्षक डाकघर रायपुर संभाग रायपुर रायपुर गंज उप डाकघर परिसर के प्रथमतल, स्टेशन रोड रायपुर ४९२००९ में स्तिथ कार्यालय में प्रस्तुत किया जायेगा |
प्रवर अधिक्षक डाकघर रायपुर
संभाग रायपुर ४९२००९