Home News बीजापुर: 3 आश्रम के 65 बच्चे बीमार, दस को मलेरिया

बीजापुर: 3 आश्रम के 65 बच्चे बीमार, दस को मलेरिया

15
0

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में तीन आश्रमों में पढ़ाई कर रहे 65 बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें से दस बच्चों को मलेरिया बीमारी हुई है. इसके अलावा 55 बच्चों को वायरल फीवर की शिकायत है. बीजापुर के पिल्लूर, सेंड्रा और एडापल्ली बालक आश्रम में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. बच्चों का बीमारी का इलाज चल रहा है. बीमार बच्चों की बढ़ती संख्या को देखकर आश्रम प्रबंधकों को अलर्ट रहने कहा गया है.

गौरतलब है कि बीजापुर में लगातार बारिश के बाद अब अलग अलग बीमारियां पैर पसार रही हैं. आश्रमों में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने के बाद अब सबको अलर्ट कर दिया गया है. बीमार बच्चों पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी है. तीनों आश्रम भोपालपटनम ब्लॉक क्षेत्र में स्थित है. इसकी दूरी जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर है. बाढ़ के चलते नदी नाले उफान पर होने के कारण सुविधा मुहैया कराने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here