IMD Rain Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने देश के कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय में भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया। IMD के मुताबिक, 19 और 20 जुलाई को इन राज्यों में हल्की से लेकर भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
मुंबई की सड़कें जलमग्न (Mumbai Rain)
मुंबई के कई हिस्सों में बुधवार सुबह भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कुछ हिस्सों में आज भारी से अत्याधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)-बेलापुर रूट पर रेलगाड़ियां सामान्य चल रही हैं। उधर, मध्य रेलवे के कई यात्रियों ने रेलगाड़ियां के 10 से 15 मिनट की देरी से चलने का दावा किया है। पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उनकी सेवाएं सामान्य हैं।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह किसी जगह बड़े जलभराव की सूचना नहीं मिली। एक प्रशासनिक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस सेवाएं भी सामान्य रूप से चल रही हैं और उनके मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया। IMD ने मंगलवार को मुंबई और ठाणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें बुधवार को कुछ स्थानों पर भारी से अत्याधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
रायगढ़ और पालघर में ‘रेड अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने रायगढ़ और पालघर जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि IMD मुंबई ने अपने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में शहर और उपनगरों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना का अनुमान जताया है। स्थानीय निकाय के अनुसार, दोपहर एक बजकर 23 मिनट के आसपास समुद्र में ज्वार आने के कारण 4.23 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
दिल्ली में हल्के बारिश होने के आसार (Delhi Rainfall)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD ने अगले चार से पांच दिनों में शहर में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में जुलाई में अब तक सामान्य 208.8 मिलीमीटर के मुकाबले 331.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
आमतौर पर दिल्ली में जुलाई के महीने में औसतन 195.8 मिलीमीटर बारिश होती है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मार्च में सामान्य 17.4 मिलीमीटर के मुकाबले 53.2 मिलीमीटर, अप्रैल में 16.3 मिलीमीटर के औसत के मुकाबले 20.1 मिलीमीटर, मई में सामान्य 30.7 मिलीमीटर के मुकाबले 111 मिलीमीटर और जून में सामान्य 74.1 मिलीमीटर के मुकाबले 101.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में पिछले 43 सालों में सबसे अधिक बारिश होने के कारण भूस्खलन के खतरे को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर का नया रूट तीर्थयात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण मंदिर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी गई है। हालांकि, पुराने रूट पर यात्रा जारी है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि तीर्थयात्री त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर तक पुराने रास्ते से पहुंच सकेंगे। वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में 24 घंटे में 315.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
कठुआ में भारी बारिश से 4 की मौत
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के कारण आधा दर्जन से अधिक मकान ढह जाने से बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवदीप सिंह जामवाल की निगरानी में बानी तहसील के प्रभावित गांवों में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से सुरजन गांव में एक मकान ढह गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे के नीचे तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि बानी तहसील के कई अन्य गांवों से भी भारी बारिश के कारण मकान गिरने तथा दो लोगों की जान जाने की खबरें मिली हैं।
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश (Gujarat Rain)
गुजरात के राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों समेत कई हिस्सों में मंगलवार को मूसलाधार भारी बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और समान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गिर सोमनाथ जिले की सूत्रपाडा़ तालुका में बीते 14 घंटों में मंगलवार सुबह 6 बजे तक सबसे अधिक 345 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों, खासकर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।