Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON देशभक्ति की गूंज के बीच 26 को होगा पत्रकार कालोनी का उद्घाटन

देशभक्ति की गूंज के बीच 26 को होगा पत्रकार कालोनी का उद्घाटन

2
0

राजनांदगांव। डोंगरगांव मार्ग पर पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित आवासीय कालोनी तैयार हो गई है। गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय और महापौर मधुसूदन यादव आदि के हाथों इसका लोकार्पण होने जा रहा है। पूरा परिसर तिरंगा से सराबोर रहेगा। कालोनी में पेयजल व्यवस्था के लिए संपवेल और ओवरहेड टंकी के लिए भी उसी दिन भूमिपूजन किया जाएगा। शुक्रवार को महापौर यादव ने कलेक्टर जितेंद्र यादव व नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के साथ कालोनी का अवलोकन किया। इस दौरान उद्घाटन-भूमिपूजन समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। समारोह को यादगार बनाने पूरा प्रशासन लगा हुआ है।
10 एकड़ क्षेत्रफल में फैली इस कालोनी में सीमेंट की सड़क, कांक्रीट की नाली, बिजली, क्रीड़ा स्थल, बाउंड्रीवाल व उद्यान समेत सभी आवश्यक सुविधाएं जुटा ली गई है। पेयजल के लिए डीएमएफ से राशि स्वीकृति के साथ ही निविदा की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। 26 जनवरी को कालोनी के उद्घाटन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को दोपहर में महापौर व कलेक्टर ने पूरे परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कालोनी पूरे छत्तीसगढ़ में शानदार उदाहरण बनेगा। भविष्य में स्कूल के साथ ही स्वास्थ्य की भी व्यवस्था यहां होगी। निरीक्षण के दौरान सभा स्थल, मंच, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, पार्किंग आदि को लेकर रूपरेखा भी तैयार कर ली गई। निरीक्षण के दौरान संरक्षक जितेंद्र मिश्रा, अशोक पांडे, प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष मिथलेश देवांगन, संचालक मंडल से किशोर सिल्लेदार, जितेंद्र सिंह, मोहन कुलदीप, जयदीप शर्मा, जयदीप शर्मा, कमलेश सिमनकर, क्लब के सचिव अनिल त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष बसंत शर्मा, अंकालू साहू, रोहित देवांगन, मुकेश साव, दीपांकर खोब्रागढ़े, संजय सिंह राजपूत, युवराज पांडे, ललित ठाकुर आदि उपस्थित थे।
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह के विशेष सहयोग से पत्रकारों की यह कालोनी हर तरह से व्यवस्थित और माडल कालोनी के रूप में विकसित हुई है। यहां के लिए आगे जो भी आवश्यकता रहेगी, उसे भी हम सब मिलकर पूरी करेंगे। जो काम बचा होगा, उसे आने वाले समय में पूरा करेंगे। पत्रकार साथियों को अग्रिम शुभकामनाएं।
निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा में कलेक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि संस्कारधानी का प्रेस क्लब पूरे छत्तीसगढ़ के लिए आदर्श बन गया है। उद्घाटन और भूमिपूजन समारोह ऐतिहासिक और यादगार रहेगा। पूरे कालोनी परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। आवास ऋण की उपलब्धता को लेकर शासन स्तर पर प्रयास जारी है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने कहा कि प्रेस क्लब और प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के समवेत प्रयास से सर्वसुविधायुक्त कालोनी तैयार हो गई है। यहां 142 सदस्यों को बसाया जाना है। कालोनी में पेयजल के लिए डीएमएफ से राशि स्वीकृत हो गई है। कालोनी के उद्घाटन वाले दिन ही विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह के हाथों टंकियों का भूमिपूजन भी होगा।
प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष मिथलेश देवांगन ने कहा कि पत्रकारों की आवासीय जमीन वाली वर्षों पुरानी मांग अब जाकर पूरी हो सकी। आवासीय ऋण को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कत को दूर करने शासन-प्रशासन लगा है। उम्मीद है कि शीघ्र ही इसके समाधान होने के बाद पत्रकार साथियों को सपनों का घर बनाना आसान हो जाएगा।