राजनांदगांव। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने आज तहसील कार्यालय राजनांदगांव और छुरिया तथा जनपद पंचायत छुरिया कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। संभागायुक्त राठौर ने विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के तहत प्राप्त दावा-आपत्तियों की सुनवाई और सत्यापन के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के तहत प्राप्त दावा-आपत्तियों की सुनवाई और सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में त्रुटिरहित तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त एसएन राठौर ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसील न्यायालय में दर्ज प्रकरणों, राजस्व लंबित मामलों तथा सुनवाई के लिए निर्धारित तैयार प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय में सुनवाई के लिए पहुंचे किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। संभागायुक्त ने कहा कि त्रुटि-सुधार संबंधित प्रकरणों में संबंधित पक्षकारों को अनिवार्य रूप से नोटिस जारी किए जाएं, जिससे समयबद्ध रूप से सुनवाई एवं निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी जनसमस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ समय-सीमा में किया जाना चाहिए। संभागायुक्त श्री राठौर ने छुरिया जनपद पंचायत कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों के ऑनलाईन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल, तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी सहित अन्य अधिकारी व जनसामान्य उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON संभागायुक्त एसएन राठौर ने तहसील कार्यालय राजनांदगांव और छुरिया तथा जनपद पंचायत...



