शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस में कॉन्ट्रिब्यूट करने वाली इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। 2023 में बॉक्स ऑफिस की कुल कलेक्शन का 13 प्रतिशत सीधा ‘पठान’ ने कॉन्ट्रिब्यूट किया है।
मीडिया कंसल्टिंग फर्म Ormax Media की रिपोर्ट में रेवेन्यू से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं। बता दें कि जनवरी 2023 का आगाज ‘पठान’ के साथ हुआ। इसी के साथ ये महीना बॉक्स ऑफिस के लिए राहत लेकर आया। फिल्म ने कुल 1388 करोड़ रुपए की कमाई की। फिर जून में बॉक्स ऑफिस ने ‘आदिपुरुष’, ‘कैरी ऑन जट्टा 3’, ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्मों की बदौलत 1000 करोड़ रुपए कमाए।
बॉक्स ऑफिस पर कमाई का लगा अंबार
वहीं बॉक्स ऑफिस ने फरवरी से लेकर मई महीने तक जनवरी के मुकाबले काफी कम कमाई की है। फरवरी में बॉक्स ऑफिस ने 396 करोड़, मार्च में 670 करोड़, अप्रैल में 619 करोड़ और मई में 761 करोड़ रुपए की कमाए हैं। पहले 6 महीनों के भीतर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ रही जिसने 646 करोड़ रुपए, ‘आदिपुरुष’ ने 333 करोड़ रुपए, ‘द केरल स्टोरी’ ने 263 करोड़ रुपए, ‘वरीसु’ 212 करोड़ रुपए और पोन्नियन सेल्वन-II ने 206 करोड़ रुपए की कमाई की।
ये साल अभी भी है भारी
2022 के मुकाबले इंडियन बॉक्स ऑफिस के बिजनेस में 15% की गिरावट आई है। जनवरी से लेकर जून तक बॉक्स ऑफिस ने 4868 करोड़ रुपए की कमाई की है। 2023 के फर्स्ट हाफ तो 5000 करोड़ रुपए के नीचे क्लोज करते हुए ये मार्क हासिल किया है। कोरोना के बाद लगातार गिर रही कलेक्शन के बाद ये आकड़ा भले ही राहत भरा हो लेकिन ओटीटी को लेकर लोगों का बढ़ता क्रेज बड़े पर्दे के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है। लोग थिएटर के महंगे स्नैक्स से इतना परेशान हैं कि वो आए दिन ओटीटी के सब्सक्रिप्शन से इसकी तुलना करते रहते हैं। हाल ही में त्रिदीप के मंडल नाम के एक आदमी ने ट्वीट के जरिए अमेजॉन प्राइम के सब्सक्रिप्शन और पीवीआर के पॉपकॉर्न्स की तुलना की थी। त्रिदीप का कहना था कि यही वजह है कि लोग अब थिएटर में फिल्में देखने नहीं आते हैं। हालांकि इस ट्वीट के बाद पीवीआर ने वीकडेज और वीकेंड्स पर स्नैक्स के कई स्पेशल ऑफर भी चलाए हैं।