जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. श्रीनगर में 22-24 तक टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होने वाली है. पाकिस्तान और चीन इससे दूरी बना रहे हैं. चीन का कहना है कि ये विवादित क्षेत्र है.
आतंकी भी इस मौके में हमले के फिराक में हैं. श्रीनगर को हर तरफ से सेना के जवानों, कमांडों ने कवर किया है. सेना संदिग्धों पर कार्रवाई भी कर रही है. खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक G20 समिट को लेकर ISI का K-2 डेस्क एक्टिव हो गया है. K2 का मतलब कश्मीर और खालिस्तान है.
श्रीनगर आतंकियों के टारगेट में हैं. यहां पर किसी भी कीमत पर जी-20 की बैठक नहीं होने देना चाहते. वो दुनिया के सामने भारत को बदनाम करने की नापाक साजिश रच रहे हैं. हालांकि भारतीय जवान हर पल सुरक्षा में तैनात हैं. बड़े पैमाने में छापेमारी की जा रही है. खूफिया इनपुट में आत्मघाती हमले की आशंका जताई जा रही है. Peoples Anti-Facist Force के आतंकी तनवीर अहमद राथर G-20 के मौके पर घाटी में आतंकी हमले की रची साजिश.
घाटी में हर तरफ सुरक्षाबल तैनात
जैश के आतंकी टेलीग्राम पर मौजूद पीपुल फ्रंट ग्रुप में घाटी में राजौरी जैसी आतंकी घटना को अंजाम देकर अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं. इनका मकसद है G20 के दौरान अंतराष्ट्रीय पटल पर कश्मीर को मुद्दा बनाकर भारत की छवि को खराब करना. जम्मू कश्मीर पुलिस और आर्मी ने जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आज रेड डाली.पुलिस का कहना है कि अगले हफ्ते जी-20 की महत्वपूर्ण मीटिंग होने जा रही है. इसके चलते सुरक्षा चौकस की गई है. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है.
दुल्हन की सजाया गया श्रीनगर
श्रीनगर में जी-20 की बैठक होने जा रही है. इसके चलते हुए शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ऐतिहासिक इमारतों पर काम हुआ है. इसके अलावा प्रसिद्ध स्मारको को भी सजाया गया. तैयारी पुरी हो चुकी है मगर आतंकी इन कोशिशों को कामयाब नहीं होने देना चाहते. सुरक्षाबलों को इनपुट मिला है कि आतंकी आत्मघाती हमला करने की फिराक में है. घाटी में हर तरफ सेना और पुलिस कमांडो दिख रहे हैं. सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता.