Home News West Bengal: बंगाल में ‘काल बैसाखी’ से 9 की मौत, ममता बनर्जी...

West Bengal: बंगाल में ‘काल बैसाखी’ से 9 की मौत, ममता बनर्जी ने किया 2 लाख की मदद देने का ऐलान…

154
0

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सोमवार की रात आई‘काल बैसाखी‘से राज्य के विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हुई है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया. ममता बनर्जी मंगलवार की शाम इकबालपुर में बिजली के करंट से लगने मृत दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को साढ़े लाख रुपए का चेक सौंपा

मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा करते हूए मृत्यु पर दुख जताया.

ममता बनर्जी ने कहा कि कल आए तूफान से प्राकृतिक आपदाओं में नौ लोगों की मौत हो गई थी. हम लोगों को जीवन नहीं दे सकते. मृत्यु का कोई विकल्प नहीं है. मरने वालों के परिवारों को हम दो लाख रुपये देकर मदद करेंगे. एकबालपुर में मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख दिए जाएंगे.

कोलकाता समेत बंगाल के लगभग सभी जिलों में सोमवार दोपहर अचानक तेज आंधी और बारिश आई थी. तेज आंधी के कारण जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए थे, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

कालबैसाखी के कारण दो घंटे से अधिक समय तक विभिन्न शाखाओं का ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था. कई स्टेशनों पर ट्रेनें घंटों रुकी रही थी. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. इस दिन आए तूफान से बंगाल में 9 लोगों की मौत हो गई थी.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार दोपहर नबन्ना में पत्रकार वार्ता कर मृतकों के परिजनों के साथ शोक व्यक्त किया. उन्होंने आर्थिक मदद की भी घोषणा की. मृतकों के परिजन मुख्यमंत्री के प्रति संवेदना जताई.

बंगाल में मौसम विभाग ने जताई बारिश और तेज आंधी की संभावना

दूसरी ओर, मौसम कार्यालय के अनुसार हवा कार्यालय के सूत्रों के अनुसार बिहार से ओडिशा तक निम्न दवाब बना हुआ है जिससे बड़ी मात्रा में जलवाष्प बंगाल की खाड़ी से बंगाल में प्रवेश कर रही है. इसके चलते बंगाल में इस पूरे हफ्ते बिजली के साथ बारिश और आंधी चलने की आशंका है.

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन गुरुवार से इसमें इजाफा होगा. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. यह शनिवार तक जारी रहेगा.