छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिसको लेकर रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर अहम बैठक की गई.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस बैठक में आगामी चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हम लोग बैठक करते थे.
उसी सिलसिले में हम लोगों ने ये बैठक की है. चुनाव को लेकर ही हमने ये बैठक की हुई. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी.सिंहदेव ने बताया कि 5 संभागीय सम्मलेन होंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि PCC में फिलहाल बदलाव की जरूरत नहीं है. छत्तीसगढ़ में काम अच्छा हो रहा है तो बदलवा क्यों होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस तरह की हम आगे भी बैठक करते रहेंगे. चुनाव को लेकर पार्टी रूप रेखा तैयार करती रहेगी.