कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बयान में कहा कि अडानी मामले को दबाने के लिए ये ऐसा कर रहे हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मौजूदा सरकार कानून को नहीं मान रही है. वो संविधान को सम्मान देने वाले लोग नहीं है.
कानून का न सरकार सम्मान कर रही है, न चेयर सम्मान दे रहे हैं. राहुल गांधी देश की जनता के लिए लड़ रहे, इसमें डरने की बात नहीं है. अगर हमें जेल में डाला जाएगा तो हम जेल भरो आंदोलन करेंगे. कांग्रेस पार्टी जनता के हक के लिए हमेशा लड़ती रहेंगी.