Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस देशव्यापी सत्याग्रह आंदोलन कर रही है. सत्याग्रह की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस नेता जुटे.
यहां प्रियंका गांधी ने कहा, इस देश का पीएम कायर, डरा हु्आ और अहंकारी है. हिंदुस्तान और हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी को देश सबक सिखाता है.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस एक दिन का संकल्प सत्याग्रह कर रही है. इसके तहत दिल्ली के राजघाट में प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं. मंच से प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. लगा दो मुझ पर केस, डाल दो जेल में, लेकिन सच्चाई ये है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है.
संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती.
परिवारवाद के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?
‘अडानी का नाम सुनकर क्यों बौखला जाते हैं’
प्रियंका ने अडानी मामले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं. ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं?