Home News राहुल गांधी की सांसदी जाने पर संग्राम, काले कपड़े पहनकर सड़क से...

राहुल गांधी की सांसदी जाने पर संग्राम, काले कपड़े पहनकर सड़क से सदन तक कांग्रेसी नेताओं का प्रदर्शन!

2
0

लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता देशभर में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी काले कपड़े पहने नजर आये.

संसद भवन से विजय चौक तक कांग्रेसी नेताओं का प्रदर्शन

राहुल गांधी की सांसदी जाने और अदाणी मुद्दे को लेकर कांग्रेसी नेताओं का सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन जारी है. आज देशभर में कांग्रेसी नेता काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन से लेकर विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला. जिसकी अगुआई सोनिया गांधी ने की. इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल रहे. कांग्रेसी सांसदों ने महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे इकट्ठा होकर हाथ में बैनर-पोस्टर लिये जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

PM मोदी पास ऐसा कोई जादू है कि 2.5 साल में 12 लाख करोड़ बन सकते हैं : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अगर PM मोदी के पास ऐसा कोई जादू है कि 2.5 साल में 12 लाख करोड़ बन सकते हैं, वह हम देश के लोगों को बताएंगे. उन्होंने कहा, कांग्रेस का यह नीजि धरना नहीं है, हम जनता, लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं. जो लोग इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं उनका धन्यवाद करता हूं.