Home News Stock Market Closing: बाजार में लौटी मुनाफावसूली, सेंसेक्स 671 तो निफ्टी 176...

Stock Market Closing: बाजार में लौटी मुनाफावसूली, सेंसेक्स 671 तो निफ्टी 176 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद!

131
0

Stock Market Closing On 10th March 2023: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. निवेशकों की तरफ से भारी बिकवाली देखी गई. सबसे ज्यादा पिटाई बैंकिंग शेयरों की हुई है.

आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 671 अंकों की गिरावट के साथ 59,135 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176 अंकों की गिरावट के 17,412 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर अपडेट

आज कारोबार के दौरान एफएमसीजी, एनर्जी, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ तो 35 गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ तो 21 शेयर गिरकर बंद हुए.

इंडेक्स का नामबंद होने का स्तरउच्च स्तरनिम्न स्तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex59,168.1959,262.4758,884.98-1.07%
BSE SmallCap27,960.2228,022.8927,793.78-0.56%
India VIX13.412513.817512.7250.054
NIFTY Midcap 10030,717.4530,753.9030,463.15-0.75%
NIFTY Smallcap 1009,326.959,360.859,282.15-0.89%
NIfty smallcap 504,205.954,222.254,187.50-0.90%
Nifty 10017,244.3017,269.1017,147.00-0.89%
Nifty 2009,061.159,073.509,007.05-0.87%
Nifty 5017,412.9017,451.5017,324.35-1.00%

तेजी वाले शेयर्स

आज के ट्रेडिंग सत्र में टाटा मोटर्स का शेयर 0.84 फीसदी, एनटीपीसी 0.72 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.70 फीसदी, ब्रिटैनिया 0.45 फीसदी, बीपीसीएल 0.37 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 0.33 फीसदी, पावर ग्रिड 0.33 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.31 फीसदी, सन फार्मा 0.30 फीसदी, बजाज ऑटो 0.22 फीसदी और एचयूएल 0.16 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.

गिरने वाले शेयर्स

जिन शेयरों में गिरावट रही उनपर नजर डालें तो अडानी एंटरप्राइजेज 2.92 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.58 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 2.28 फीसदी, एचडीएफसी 2.18 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.14 फीसदी, एसबीआई 2.07 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.83 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.75 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.72 और लार्सन 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

निवेशकों को नुकसान

आज के कारोबार सत्र में निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 262.61 लाख करोड़ रुपये पर आ गिरा है जो गुरुवार को 264.30 लाख करोड़ रुपये रहा था यानि आज के सत्र में निवेशकों को 1.70 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.