छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पति-पत्नी के बीच बच्चे के भरण-पोषण की लड़ाई सड़क पर आ गई। कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची पत्नी ने परिसर के बाहर ही पति के कपड़े फाड़ दिए। उसका कॉलर पकड़ लिया और कहा कि, पैसे निकाल। तुम्हारे बच्चे को अकेले पालने की जिम्मेदारी मेरी नहीं है। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए सिटी कोतवाली पहुंच गए।
छह साल से अलग रह रहे पति-पत्नी
दरअसल, टीना दफाई निवासी शशि की शादी सक्ती जिले के नंदेली निवासी सोहन धीर से साल 2014 में हुई थी। दोनों की सात साल की एक बेटी भी है। हालांकि छह सालों से पति-पत्नी दोनों अलग रह रहे हैं। उनके बीच मनेंद्रगढ़ परिवार कोर्ट में केस चल रहा है। शशि ने बच्ची की भरण-पोषण के लिए परिवाद पेश किया है। इसी की सुनवाई सोमवार को थी तो सोहन धीर पहली बार नोटिस मिलने पर कोर्ट पहुंचा था।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान भेजा था मध्यस्थता के लिए
सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से पति-पत्नी दोनों को मध्यस्थता के लिए भेजा गया। बातचीत के दौरान कोर्ट परिसर में ही दोनों के बीच भरण-पोषण की राशि को लेकर विवाद होने लगा। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि झगड़ा करते हुए वे कोर्ट परिसर से बाहर आ गए। बाहर पत्नी ने सोहन का कॉलर पकड़ लिया। उससे बोली कि बच्ची सिर्फ उसकी नहीं है। उसे भरण-पोषण का खर्च देना होगा। वहीं सोहन ने कहा कि बच्ची उसे सौंप दो।
दोनों ने थाने पहुंच दी शिकायत