Kumhari flyover Accident: मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो। नेशनल हाइवे-53 में कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज पर हुए हादसे में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। बता दे कि 10 दिसम्बर को कुम्हारी चौक पर तैयार हो रहे फ्लाईओवर (Kumhari flyover accident) से एक बाइक और कार नीचे गिर गई थी। इस बड़े हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई है वहीं 1 बच्ची घायल हो गई है। वहीं दूसरी घटना में कार भी उसी स्थान पर ब्रिज से गिरी। इस हादसे में कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर कुम्हारी पियूष पाढ़ी को गिरफ्तार किया गया है। कुम्हारी थाने में मामला दर्ज था। हादसे के बाद हरकत में आए ठेका कंपनी रायल इंफ्रा व पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने अधूरे ब्रिज के दोनों तरफ स्टॉपर और क्रंक्रीट का बैरियर लगा दिया है। कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर में हुए इस हादसे को लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बता दें ये फ्लाईओवर बीच से काफी समय से अधूरा है और सावधानी के लिए न तो बैरिकेड लगे हैं और न ही कोई लाइट है। यह हादसा, प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति सरकार की उदासीनता को भी दर्शाता है।