Home News सुकमा: नेशनल हाइवे में नक्सलियों ने लगाया बैनर-पोस्टर, आज बंद का ऐलान

सुकमा: नेशनल हाइवे में नक्सलियों ने लगाया बैनर-पोस्टर, आज बंद का ऐलान

15
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार को नेशनल हाइवे बाधित करने की कोशिश की. नक्सलियों ने रोड पर बैनर व पोस्टर बांध दिए. इसके चलते कुछ देर तक आवागमन प्रभावित रहा. इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल के जवानों ने बैनर-पोस्टर जब्त कर नेशनल हाइवे पर आवागमन ​शुरू करवाया. कुछ देर तक क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल रहा.

बता दें कि बीते छह अगस्त को सुकमा के नुलकातोंग में सुरक्षा बल के जवानों ने बड़ी मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मारने का दावा किया था. छत्तीसगढ़ में इस साल सुरक्षा बलों की ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई गई. इस मुठभेड़ पर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी, कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने सवाल खड़े किए और मुठभेड़ को फर्जी बताया. इसके बाद नक्सलियों की ओर से भी कथित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुठभेड़ में ग्रामीणों को मारे जाने का दावा किया गया.

इसी मुठभेड़ के विरोध में सोमवार को नक्सलियों ने सुकमा बंद का ऐलान किया है. इसके तहत ही सुकमा-कोंटा के बीच नेशनल हाइवे पर गगनपल्ली के पास नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों से बंद का समर्थन करने को कहा. नक्सलियों के मार्ग बाधित करने का मुकदमा सुकमा के एर्राबोर थाने में दर्ज कर लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here