जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को उसके घर से अगवा कर लिया और फिर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कल रात पुलवामा के मुर्रान इलाके में आतंकवादियों ने गुलजार अहमद भट को उनके घर से अगवा कर लिया.’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में भट का गोली से छलनी शव बरामद किया.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि इस घटना में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के स्थानीय आतंकवादियों जहूर ठोकर और शौकत डार का हाथ है.
इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में एक चारागाह में रविवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा, ‘विस्फोट में घायल अरिजल गांव निवासी वाजिद अहमद अहंगर की श्रीनगर अस्पताल में मौत हो गई.’
तोसा चारागाह मैदान में विस्फोट में पांच युवक घायल हो गए. पहले इस क्षेत्र का इस्तेमाल सेना की फायरिंग रेंज के लिए होता था. दावा किया गया था कि सार्वजनिक उपयोग से पहले यहां सभी विस्फोटक उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया गया था.