Home News सूची जारी:भूपेश को भानुप्रतापपुर में प्रचार की कमान, 37 स्टार प्रचारक बनाए...

सूची जारी:भूपेश को भानुप्रतापपुर में प्रचार की कमान, 37 स्टार प्रचारक बनाए गए

11
0
  • जारी सूची में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी, सरकार के सभी मंत्री और बस्तर क्षेत्र के सभी विधायकों को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रचार की कमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ही कंधों पर होगी। एआईसीसी से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम भूपेश ही सबसे बड़ा चेहरा हैं। सीएम के अलावा प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, चंदन यादव, सप्तगिरी उलका, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू समेत 37 लोगों के नाम शामिल हैं।

जारी सूची में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी, सरकार के सभी मंत्री और बस्तर क्षेत्र के सभी विधायकों को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली है। इसके अलावा तीन सांसदों ज्योत्सना महंत, दीपक बैज और फूलोदेवी नेताम को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है। पीसीसी चीफ मरकाम 17 नवंबर से ही भानुप्रतापपुर में डेरा डाल चुके हैं।