Home News नक्सलियों ने युवक-युवतियों को संगठन से जुड़ने किया आह्वान

नक्सलियों ने युवक-युवतियों को संगठन से जुड़ने किया आह्वान

14
0

छत्तीसगढ़ में नक्स्ली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. इसके चलते कांकेर के भानुप्रतापपुर-पखांजुर स्टेट हाइवे पर कोंडे गांव के पास नक्सलियों ने बैनर व पोस्टर लगाए हैं. इसमें नक्सलियों ने क्षेत्र के युवक-युवतियों को नक्सल संगठन में भर्ती होने का अह्वान किया है. नक्सलियों ने क्षेत्र के लोगों को शहीदी सप्ताह मनाने का भी अह्वान किया है.

बता दें कि पिछले महीने दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. बीजापुर में दंतेवाड़ा की सीमा पर डीआरजी और एसटीएफ ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था. इसके बाद से नक्सली बौखलाए हुए हैं और लगातार अलग अलग क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाकर अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं.

दंतेवाड़ा में बड़ी मुठभेड़ के बाद ही नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. इसके तहत ही नक्सलियों ने कांकेर में बैनर पोस्टर लगाया है. कांकेर की दुर्गकुनदल थाना क्षेत्र की पुलिस ने नक्सलियों के बैनर को जब्त कर लिया है. कांकेर के अलावा बस्तर सहित नक्सल प्रभावित दूसरे संभाग के जिलों में भी पुलिस द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा बल के जवानों को विशेष सतर्कता बरतने कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here