Home News बस्तर में इस साल अब तक 332 मिमी वर्षा कम हुयी

बस्तर में इस साल अब तक 332 मिमी वर्षा कम हुयी

15
0

वर्षा ऋतु का क्रम चल रहा है और इस वर्ष अभी तक बस्तर में होने वाली वर्षा में 332 मिमी कमी दर्ज की गई है। जिसके इस माह में पूरी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार गत वर्ष की तुलना में अभी तक वर्षा की मात्रा उक्त आंकड़े के अनुसार कम हुई है और खेती किसानी का काम ले दे करके ही किसान कर पा रहे हैं। इस माह वर्षा की कमी पूरी होने की मौसम विशेषज्ञों ने संभावना जताई है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदेश की तुलना में मानसून का आगमन सबसे पहले हुआ और काले-काले बादलों ने अंचल को दो दिन भीगो कर अपनी दस्तक दी थी। लेकिन इस वर्ष जिस प्रकार से जुलाई माह में बादल बरसे यह वर्षा कम थी और अभी भी गत वर्ष के 31 जुलाई तक कुल 977.6 मिमी वर्षा की तुलना में मात्र 645 मिमी ही हो सकी है। इससे अंचल में वर्षा की कमी बनी है और किसानों के अनुसार इस वर्ष भी खंड वर्षा के कारण कहीं पर वर्षा और कहीं सूखे की स्थिति बन रही है।

मानसून के समय के पूर्व आने पर यह अंदाजा लगाया गया था कि इस वर्ष अंचल में पर्याप्त वर्षा होगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और काले-काले बादलों का जमावड़ा होने के बाद भी वर्षा कम हुई है और अभी तक यही स्थिति बनी हुई है। अभी भी किसानों को सावन मास में तेज वर्षा की अपेक्षा बनी हुई है और उनमें अपनी फसल के प्रति यदि वर्षा नहीं हुई तो आने वाली परिस्थिति के प्रति चिंता भी व्याप्त हो रही है।

जबकि दूसरी ओर केन्द्रीय मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन वर्षा होने की संभावना बतायी जाती है। लेकिन बस्तर में काले-काले बादलों के जमा होने के बाद भी पानी नहीं गिर रहा है। अभी भी किसानों को तेज व भारी वर्षा होने की प्रतीक्षा है। जो कदाचित इस माह में हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here