Home News दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

29
0

संभाग के दक्षिण बस्तर स्थित प्रमुख जिले दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति बनी हुई है। यहां स्थित जिला अस्पताल में एक ही विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्य कर रहे हैं। जिससे यहां पदस्थ रेडियोलॉजिस्ट पर सोनोग्राफी करने के साथ ही अंचल में घटित होने वाले विभिन्न प्रकरणों में वैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत काम छोडक़र जाना पड़ता है और मरीजों को पंजीयन कराने के बाद 7 दिन के बाद ही सोनोग्राफी की सुविधा प्राप्त होती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण बस्तर के लिये उचित व्यवस्थाओं वाले अस्पताल का होना अतिआवश्यक है। इसके बाद भी स्थानीय जिला अस्पताल में एक रेडियोलाजिस्ट के सहारे सोनोग्राफी और एक्स-रे का काम चल रहा है मरीजों को सबसे अधिक परेशानी सोनोग्राफी कराने में हो रही है। जबकि अस्पताल में प्रतिदिन सोनोग्राफी कराने के लिए काफी मरीज आते हैं और इनमें से प्राय: सभी दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित होते हैं। इन्हें यहां तक आने में अत्यधिक परेशानी होती है।

पंजीयन कराने के सात दिनों के अंदर मरीज की सोनोग्राफी हो पाती है। अन्यथा उसे गंभीर स्थिति में बाहर जाना पड़ता है। जिससे मरीजों का मर्ज बढऩे के साथ-साथ खर्च भी अधिक हो जाता है। बहुत जरूरी होने पर परिजन को मरीज को लेकर बाहर जाना पड़ता है। दंतेवाड़ा की इस जिला हॉस्पिटल में मरीजों के बढ़ते दबाव के बावजूद अतिरिक्त रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति अब तक नहीं हुई, जबकि हॉस्पिटल में कलर डॉप्लर मशीन समेत सोनोग्राफी के लिए 2 मशीन उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here