Home News यूक्रेन का आरोप- बंदरगाह से अनाज से भरे जहाज ले गए रूसी...

यूक्रेन का आरोप- बंदरगाह से अनाज से भरे जहाज ले गए रूसी सैनिक, दागीं मिसाइलें

96
0

 यूक्रेन पिछले 26 दिनों से रूस के हमले (Russia-Ukraine War) झेल रहा है. जंग के बीच यूक्रेन ने रूस पर अनाज से लदे 5 जहाज चुराने का आरोप लगाया है. जपोरिजिया गवर्नर ने बताया कि जिन जहाजों की चोरी की गई है, उनमें हजारों टन अनाज था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि उन जहाजों को Berdyansk बंदरगाह से रूसी टगबोट्स ने चुराया है. हालांकि, रूस की ओर से अभी तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

वहीं, एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जंग के 26वें दिन रूस की ओर से यूक्रेन के रिव्ने मिलिट्री ट्रेनिंग ग्रांउड पर मिसाइल से हमला किया गया. गवर्नर विटाली कोवल ने बताया कि, दो मिसाइलों से यहां पर हमला किया गया. इस हमले में अभी हताहतों की जानकारी नहीं हो पाई है.

उत्तरी कीव में रूस व यूक्रेन के बीच जबरदस्त लड़ाई- रक्षा मंत्रालय
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को बताया गया कि उत्तरी कीव में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही है. शहर के उत्तर-पूर्व में यूक्रेनी सैनिकों ने रूस को रोक कर रखा है.
कीव में रातभर से हो रहे हमले
कीव में रातभर से बमबारी हो रही है. रूस की ओर से किए गए हमलों में 4 लोगों की मौत हो गई. राज्य आपातकालीन सेवा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रूसी हमलों के बाद कई जगह आग लग गई. इसकी चपेट में चार लोग आ गए, जिनकी मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

शहर में खाने पीने की किल्लत
इस बीच रूसी सैनिक ने सामरिक रूप से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल को चारो तरफ से घेर लिया है. वह शहर में पिछले तीन हफ्ते से लगातार बमबारी कर रहे हैं जिससे स्थिति पूरी तरह खराब हो गई है. मारियुपोल के अधिकारियों के मुताबिक कम से कम 2,300 लोग मारे गए हैं और उनमें से कुछ को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया है. शहर में भोजन, पानी और बिजली की किल्लत हो गयी है.

यूक्रेन ने किया सरेंडर करने से इनकार
रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर को पूरी तरह से घेर लिया है. रूसी सेना ने मारियुपोल में फंसे लोगों को सुरक्षित मार्ग देने के बदले में हथियार डालने को कहा, लेकिन यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. रूसी मांग के कुछ घंटे बाद यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि मास्को की सेना ने एक आर्ट स्कूल पर बमबारी की, जो लगभग 400 लोगों को आश्रय दे रहा था.