इंडियन आइडल 10 का नया सीजन शुरू हो गया है। इस बार अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ शो को जज कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार इंडियन आइडल में पूर्वोत्तर की एक लड़की भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है। दरअसल त्रिपुरा की रहने वाली कृष्णकली ने अपने मीठे सुरों के दम पर टॉप 14 में जगह बना ली है।
कृष्णकली इंडियन आइडल का हिस्सा बनने के लिए सलमान खान की फिल्म हम दिल ेदे चुके सनम का टाइटल सॉन्ग गाती हैं और बहुत ही बेहतरीन अंदाज में सिंगिंग करती हैं। शो के तीनों जज उनकी आवाज के फैन हो जाते हैं। हालांकि कृष्णकली की कहानी काफी संघषपूर्ण हैं। शो के दौरान उन्होंने बताया कि उनके कॉम्प्लेक्शन की वजह से उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा है।
वो बताती हैं कि अपने डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह उन्हें स्कूल के बैंड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। कृष्णकली की ये बात सुनकर सारे जज चौंक जाते हैं और नेहा कक्कड़ को तो इस बात से बहुत ही दुख होता है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कृष्णकली ने किसी मंच पर अपना हुनर दिखाया हो। इससे पहले वे यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड कर सुरीली आवाज के जरिए लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं