छत्तीसगढ़ कोंड़ागांव जिले के उसरी इलाके में पुलिस ने एक वर्दीधारी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस मुठभेड़ में ढेर वर्दीधारी नक्सली बयानार ओलओएस का सदस्य था. मारे गए नक्सली का नाम जगनू रामू बताया जा रहा है.
पुलिस और नक्सलियों के बीच उसरी के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई. पुलिस ने घटनास्थल से मारे गए नक्सली के शव के साथ 9 एमएम पिस्टल और सिंगल नली बंदूक बरामद की है. एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की है.