आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गरम दल के क्रांतिकारी लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के दोनों दीवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- जयंती के अवसर पर भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि. इन्होंने देश की आजादी के लिए खुद को कुर्बान किया. भारत की भावी पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेती है.
वहीं लोकमान्य तिलक को श्रद्धांजलि देते हुए नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- देश के अनगिनत लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने वाले लोकमान्य तिलक को मेरी श्रद्धांजलि. उन्होंने लोगों को एकजुट करने का काम और हर वर्ग के लोगों को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया. उन्होंने देश में शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया.
गौरतलब है कि लोकमान्य तिलक पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया और इसके लिए उन्होंने गणेशोत्सव की शुरुआत की. वहीं चंद्रशेखर आजाद को देश की आजादी के लिए किये गये बलिदान के लिए याद किया जाता है. उन्होंने ‘काकोरी कांड’ को अंजाम देकर अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी.