तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे इकलौते व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस द्वारा आज बेंगलुरू के एचएएल एयरपोर्ट पर लाया गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनको यहां के कमांड हॉस्पिटल में इलाज होगा. हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे ग्रुप कैप्टन को बुधवार को वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोयंबटूर में आधिकारिक सूत्रों ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरू ले जाए जाने की पुष्टि की है. सूत्रों ने यह भी बताया कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर है. उन्होंने आगे कहा कि ग्रुप कैप्टन सिंह का अभी तक तीन बार ऑपरेशन किया जा चुका है.
रूस निर्मित हेलिकॉप्टर एमआई- 17वी5 दुर्घटना में रक्षा प्रमुख अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बल के 11 कर्मियों की मौत हो गई . इस हेलिकॉप्टर में ग्रुप कैप्टन सिंह देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी जनरल रावत की वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज की यात्रा के लिए संपर्क अधिकारी के तौर पर मौजूद थे. वह फिलहाल इसी प्रतिष्ठित कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत हैं
ग्रुप कैप्टन की हालत स्थिर पर गंभीर बनी हुई है
तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे इकलौते व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस द्वारा आज बेंगलुरू के एचएएल एयरपोर्ट पर लाया गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनको यहां के कमांड हॉस्पिटल में इलाज होगा. हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे ग्रुप कैप्टन को बुधवार को वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोयंबटूर में आधिकारिक सूत्रों ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरू ले जाए जाने की पुष्टि की है. सूत्रों ने यह भी बताया कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर है. उन्होंने आगे कहा कि ग्रुप कैप्टन सिंह का अभी तक तीन बार ऑपरेशन किया जा चुका है.
रूस निर्मित हेलिकॉप्टर एमआई- 17वी5 दुर्घटना में रक्षा प्रमुख अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बल के 11 कर्मियों की मौत हो गई . इस हेलिकॉप्टर में ग्रुप कैप्टन सिंह देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी जनरल रावत की वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज की यात्रा के लिए संपर्क अधिकारी के तौर पर मौजूद थे. वह फिलहाल इसी प्रतिष्ठित कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत हैं
ग्रुप कैप्टन की हालत स्थिर पर गंभीर बनी हुई है
इससे पहले एक अधिकारी ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया था कि नई दिल्ली में,‘‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेंगलुरू के कमांड अस्पताल में एयर एंबुलेंस द्वारा सुलूर ले जाया गया था.” उन्होंने सुलूर एयरबेस पर जनरल रावत की आगवानी की थी. वहां से वह हेलिकॉप्टर से वेलिंगटन की ओर जा रहे थे. इस बीच भोपाल निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) केपी सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा,‘‘उन्हें (वरुण को) बेंगलुरू शिफ्ट (स्थानांतरित) किया जा रहा है. मैं वेलिंगटन पहुंच गया हूं.’’