Home News मानसा वाराणसी होंगी MISS WORLD 2021

मानसा वाराणसी होंगी MISS WORLD 2021

11
0

मानसा वाराणसी ‘मिस वर्ल्ड 2021’ (Miss World 2021) कंपीटिशन में हिस्सा लेने जा रही हैं. वह इस कंपीटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मानसा वाराणसी ‘मिस इंडिया 2020’ (Miss India Manasa Varanasi) रह चुकी हैं. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली मानसा वाराणसी के जन्म से लेकर यहां तक की जर्नी के बारे में हम तस्वीरों के माध्यम से बताने जा रहे हैं.
मानसा वाराणसी अभी 24 साल की हैं. वह ‘मिस वर्ल्ड पेजेंट 2021’ में हिस्सा लेने के लिए प्यूर्टो रिको पहुंच चुकी हैं.

बता दें कि ‘मिस वर्ल्ड पेजेंट 2021’ इस साल 16 दिसंबर को सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित होने वाला है.
मानसा ने ‘फेमिना मिस इंडिया 2020’ में हिस्सा लिया था और कई सुंदर लड़कियों को हराकर इसका ताज अपने नाम किया था.
मानसा वाराणसी का जन्म हैदराबाद में हुआ है. हैदराबाद तब आंध्रप्रदेश का हिस्सा था, अब तेलंगाना का है. मानसा मिस इंडिया बनने से पहले मिस तेलंगाना भी रह चुकी हैं.