मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) में पार्टी की सदस्यता ली. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं है कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. कहा जा रहा है कि वे जल्दी ही पार्टी हाईकमान से भी मुलाकात कर सकते हैं. मूसेवाला कई लोकप्रिय पंजाबी गीत गा चुके हैं. राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
शुक्रवार को सीएम चन्नी ने कहा, ‘उन्होंने सभी का दिल जीता है. वह किसान के बेटे हैं और उनके पिता पूर्व सैन्य अधिकारी हैं. मुझे भरोसा है कि वे कांग्रेस को गौरवान्वित करेंगे. मैं कांग्रेस की तरफ से उनका स्वागत करता हूं.’ वहीं, पार्टी अध्यक्ष सिद्धू ने कहा, ‘सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस पार्टी के लिए नए नहीं हैं. उनकी मां सरपंच हैं और मुझे भरोसा ही के वे यूथ आईकॉन बनेंगे. वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसका फैसला बाद में किया जाएगा. वे जल्दी ही पार्टी हाईकमान से भी मिल सकते हैं.’