Home News यूपी के थानों में अब नहीं दी जा सकेगी थर्ड डिग्री! लगेंगे...

यूपी के थानों में अब नहीं दी जा सकेगी थर्ड डिग्री! लगेंगे 12-16 सीसीटीवी कैमरे, योगी सरकार ने बजट को दी मंजूरी

14
0

पिछले दिनों पुलिस कस्टडी में मौत (Police Custody Deaths) की घटनाओं से विपक्ष के निशाने पर रही योगी सरकार (Yogi Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के उस आदेश को लागू करवाने जा रही जिसमें कहा गया था कि देश के हर थानों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगवाए जाएं. गुरुवार को योगी सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन प्रदेश के हर पुलिस थाने (Police Stations) में 12 से 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके लिए सरकार ने 300 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दे दी है.

इसके अलावा जिन प्रस्तावों को कैबिनेटसे मंजूरी मिली है उसमें प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस को देवबंद सहारनपुर में अपने यूनिट और कमांडों ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने के लिए निशुल्क भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगी. राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी संशोधन बिल 2021 को मंजूरी दे दी.