Home News द‍िल्‍ली-नोएडा आने जाने वालों को उठानी पड़ेगी परेशानी

द‍िल्‍ली-नोएडा आने जाने वालों को उठानी पड़ेगी परेशानी

10
0

द‍िल्‍ली-नोएडा रूट (Delhi-Noida Route) पर सफर करने वालों को आने वाले कुछ महीनों में जाम की समस्‍या से जूझना पड़ सकता है. रिंग रोड पर आश्रम अंडरपास (Ashram Underpass) के निर्माण के साथ-साथ आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) के एक्सटेंशन का कार्य के अलावा डीएनडी पर गड्डों के भराव कार्य और टूटी सड़क का कई जगह पैच‍िंग वर्क क‍िया जाना है. इसको लेकर 20 द‍िसंबर से डीएनडी पर मैंटेनेंस वर्क शुरू क‍िया जा रहा है.

जानकारी के मुताब‍िक तीन जगहों पर न‍िर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों को बड़ी परेशानी और जाम की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे ( DND Flyway)रूट से बड़ी संख्‍या में वाहनों की आवाजाही होती है. वैसे तो इस रूट पर जाम की समस्‍या कभी भी पैदा हो जाती है. लेक‍िन अब इस मैंटेनेंस वर्क और दूसरे कार्यों के चलते वाहन चालकों को जाम की समस्‍या से और जूझना पड़ सकता है.