Home News कनाडा में रह रहे आतंकवादी के खिलाफ भारत पर हमले की साजिश...

कनाडा में रह रहे आतंकवादी के खिलाफ भारत पर हमले की साजिश के आरोप में NIA ने दाखिल की चार्जशीट.

19
0

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कनाडा (Canada) के एक आतंकवादी के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) से हथियारों और गोला-बारूद की व्यवस्था कर भारत में हमला (Plan to attack In India) करने की साजिश में कथित संलिप्तता के लिए गुरुवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत के समक्ष चार्जशीट दाखिल की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. NIA के एक अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से जालंधर के निवासी और वर्तमान में कनाडा के सर्रे में रहने वाले हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गयी. NIA मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी के मुताबिक दायर आरोपपत्र में हरदीप सिंह और उसके आतंकी संगठन से संबंधित कई सबूत हैं. चार्जशीट में इससे जुड़ीं कई जानकारियां और विस्तृत रिपोर्ट भी है.

उन्होंने बताया कि यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के निज्जर और अन्य द्वारा भारत में आतंकवादी हमले करने की साजिश से संबंधित है. अधिकारी ने कहा कि निज्जर पंजाब (Punjab) में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के इरादे से सहानुभूति रखने वालों का एक नेटवर्क विकसित कर विभिन्न मनी ट्रांसफर सर्विस स्कीम (एमटीएसएस) सेवाओं तथा हवाला चैनल के माध्यम से भारत को धन भेजता था. अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए निज्जर पाकिस्तान में रहने वाले सहयोगियों से हथियारों और गोला-बारूद की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा था.