Home News जेवर एयरपोर्ट और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते बहेगी यूपी-बिहार में विकास की...

जेवर एयरपोर्ट और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते बहेगी यूपी-बिहार में विकास की गंगा.

21
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया था.अब गुरुवार को पीएम मोदी ने जेवर में एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का भी शिलान्यास कर दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के तैयार हो जाने के बाद यूपी से बिहार (UP to Bihar) तक विकास की गंगा बहेगी. आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में कई उद्योग-धंधे लगने शुरू हो जाएंगे. खासकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना तक की यात्रा और आसान हो गई है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भविष्य में एक विशाल औद्योगिक कॉरिडोर बनकर उभरेगा. यह पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी सीमा से जोड़ देगा, जिसके परिणामस्वरूप समग्र विकास होगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की 341 किमी की यात्रा ऐसे होगी आसान
उत्तर प्रदेश में इस समय कई एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, जो आगे चल कर बिहार तक जाने का रास्ता और आसान करेगा. इनमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे शामिल हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद देश में कुल एक्सप्रेसवे में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 28 फीसदी हो गई है, जो पहले 18 फीसदी थी. भविष्य में छह लेन वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आठ लेन तक बढ़ाया भी जा सकता है.